12GB+256GB के साथ Motorola 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ 5500mAh बैटरी , बहुत किफायती कीमतों में मिल रहा है 20,999 रु

सस्ती कीमत पर अगर आप एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको न केवल प्रीमियम लोक बल्कि पावरफुल प्रोसेसर 5500 mAh की बैटरी 12GB का रैम और DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी भी मिले । इस फोन की सुरक्षा के लिए IP68 rating के डिजाइन ए साथ बनाया गया है।

तो ऐसे में हाल ही में लांच हुई Motorola edge 60 Fusion 5G स्मार्टफोन आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। चलिए आज हम आपको इस स्मार्टफोन के पूरे स्पेसिफिकेशन की जानकारी विस्तार रूप से देते हैं। 

Motorola edge 60 Fusion 5G के डिस्प्ले 

कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को काफी प्रीमियम लुक दिया गया है जबकि बात डिस्प्ले की करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD plus Poled Quad Curved डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। 

यह डिस्प्ले 1260 * 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है जिस में 1800 nets की ब्राइटनेस के साथ में 120 HZ का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी दिया गया है।
1.5K pOLED
HDR10/10+
10-bit; Over a billion shades of color
Refresh rate: 120Hz
High Brightness Mode: 1400nits
HDR Peak Brightness: 4500nits
Touch sampling rate: 300Hz (gaming mode)


Motorola edge 60 Fusion 5G के बैटरी और प्रोसेसर 

MediaTek Dimensity 7400 processor with 4xA78 2.5GHz + 4xA55 2.0GHz octa-core CPU, Arm Mali-G615 MC2 GPU
वहीं पर कंपनी ने स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Media Tek Dimensity 7400 Chep का प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है, जो कि एंड्रायड TM  15 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
Motorola edge 60 Fusion 5G Battery 
पावरफुल प्रोसेसर के साथ में स्मार्टफोन में 5500 mAh की बड़ी बैट्री पैक और 68W फास्ट चार्जर भी मिल जाता है। इस फोन को लगभग 30 मिनट में 50% से ज्यादा बैटरी चार्ज हो जाती है ।

Motorola edge 60 Fusion 5G के कैमरा


Motorola edge 60 Fusion 5G कैमरा क्वालिटी के मामले में तो काफी शानदार है इस स्मार्टफोन के रेट में ड्यूल कैमरा सेटअप का प्रयोग किया गया है जिसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और साथ में 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

वही सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में भी 50 MP का ही वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

Motorola edge 60 Fusion 5G के कीमत

यदि आप Motorola edge 60 Fusion 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन के 8GB RAM+ 12GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 है। हालांकि 128GB+ 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भी स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध है। इनकी कीमत बाजार में कुछ ज्यादा देखने को मिलेगा।

Disclaimer 

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य उपयोग और जागरुकता के उद्देश्य से लिखी गई है। इसकी लॉन्च के समय के नोटिफिकेशन के आधार पर दी गई है ।आप किसी प्रकार की खरीदारी का निर्णय लेने से पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टोर से जानकारी अवश्य जांच लें।

Comments

Popular posts from this blog

Top Smartphones Under रू15000 in 2025 - Best Budgets Phones in India

प्रीमियम लुक में Google का Pixel 10 12GB रैम, 50MP कैमरा वाला 5G फोन हुआ लॉन्च, 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा 50W का फास्ट चार्जिंग, भारत में इसकी कीमत 79,999 रखी गई है

जाने Google Pixel 10 Pro Fold: कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट

Upcoming 5G Phones in India 2025 - Full List

सस्ती कीमत पर अगर आप एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको न केवल प्रीमियम लोक बल्कि पावरफुल प्रोसेसर 7000mAh की बैटरी 4GB का रैम और DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी भी मिले । इस फोन की सुरक्षा के लिए IP64 rating के डिजाइन ए साथ बनाया गया है।

प्रीमियम लुक में Google का Pixel 10 12GB रैम, 50MP कैमरा वाला 5G फोन हुआ लॉन्च, 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा 50W का फास्ट चार्जिंग, भारत में इसकी कीमत 1,09,999 रखी गई है

iPhone 17: कीमत, स्पेक्स, कैमरा फीचर्स और भारत में लॉन्च Price 79,999 रुपए है

Motorola Edge 60 PRO 5G Smartphone हुआ लॉन्च: 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और DSLR कैमरा क्वालिटी सिर्फ ₹26999