iPhone 17: कीमत, स्पेक्स, कैमरा फीचर्स और भारत में लॉन्च Price 79,999 रुपए है
Apple ने अपना नया iPhone 17 लॉन्च कर दिया है और टेक वर्ल्ड में इस समय सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है। इस बार कंपनी ने डिज़ाइन, कैमरा और प्रोसेसर में बड़े बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं iPhone 17 Price, Specs, Features और भारत में इसकी Availability की पूरी डिटेल। 📅 iPhone 17 Launch Date Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 17 को सितंबर 2025 में लॉन्च किया। भारत समेत कई देशों में इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और बिक्री अक्टूबर से स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। 💰 iPhone 17 Price in India iPhone 17 (128GB) – ₹79,999 से शुरू iPhone 17 (256GB) – ₹89,999 iPhone 17 (512GB) – ₹1,09,999 iPhone 17 Pro और Pro Max – ₹1,29,999 से ऊपर Note: ऑफर्स और EMI प्लान्स अलग-अलग ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध रहेंगे। ⚙️ iPhone 17 Specifications Display: 6.3-inch Super Retina XDR OLED, 120Hz refresh rate Processor: Apple A19 Bionic Chip (5nm technology) RAM & Storage: 8GB RAM, 128GB/256GB/512GB OS: iOS 19 (latest) Came...